कल दिनांक 13 मार्च इतवार को पवित्र नगरी उज्जैन में वंशावली संरक्षण एवम् संवर्धन संस्थान की उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ मेले के अवसर के दरमियान संस्था के कार्यकर्ताओ का द्वितीय राष्ट्रीय
महाधिवेशन के विषय को लेकर संस्था की राष्ट्रीय कारोबारी के सदश्यों की समीक्षा बैठक संपन हुयी ।
इस बैठक में दिनांक 1 मई रविवार
2016 के दिन उज्जैन में सुबह को संतगण के सानिध्य में बारोट बंधुओ का समूह कुम्भ स्नान,
और दोपहर के भोजन के बाद अखिल भारतीय कार्यकर्ताओ का महासंमेलन के निश्चित आयोजन को आखरी स्वरुप दिया गया।
इस बैठक में हुई चर्चा के मुताबित राष्ट्रभर से कम से कम 5000 वंशलेखक बंधुओ की उपस्थिति तय की गयी।
विशेष ख़ुशी की बात यह है की इस संमेलन में R.S.S.के सरकार्यवाह मा. श्री सुरेशजी
" भैयाजी जोशी", योगी श्री आदित्यनाथजी, सांसद गोरखपुर गोरखमठ ,और महाराष्ट्र के संत शिरोमणि श्री जितेन्द्रनाथ महाराज,तथा मध्यप्रदेश के
श्री श्री उत्तम स्वामीजी महाराज की गरिमामहि उपस्थिति रहेगी।
इस महान अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
श्री शिवराजसिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे, इस दरमियान RSS के वरिष्ट प्रचारक और वंशावली संस्थान के संस्थापक श्री रामप्रशादजी का मार्गदर्शन हमें मिलेगा।
एक साथ,एक ही जगह पर समस्त भारत में बसे वंशलेखको का उपस्थित रहना,समूह में भोजन और पवित्र कुम्भ स्नान करना,यह एक अत्यंत शुभ और मंगलदायी अवसर होगा।
इस अवसर में गुजरात से ज्यादासे ज्यादा संख्या में हमें उपस्थित
रहेना है, यही एक अवसर है जिसमे हमें कुम्भ स्नान के पूण्य को पाना है और हमारी एकता का दर्शन कराना है।























Source - Indravadan Barot (WhatsApp)